समस्त ब्लॉग/पत्रिका का संकलन यहाँ पढें-

पाठकों ने सतत अपनी टिप्पणियों में यह बात लिखी है कि आपके अनेक पत्रिका/ब्लॉग हैं, इसलिए आपका नया पाठ ढूँढने में कठिनाई होती है. उनकी परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए इस लेखक द्वारा अपने समस्त ब्लॉग/पत्रिकाओं का एक निजी संग्रहक बनाया गया है हिंद केसरी पत्रिका. अत: नियमित पाठक चाहें तो इस ब्लॉग संग्रहक का पता नोट कर लें. यहाँ नए पाठ वाला ब्लॉग सबसे ऊपर दिखाई देगा. इसके अलावा समस्त ब्लॉग/पत्रिका यहाँ एक साथ दिखाई देंगी.
दीपक भारतदीप की हिंद केसरी पत्रिका

Sunday, October 16, 2016

भारत को अपनी हिन्दू छवि के साथ आगे बढ़ना होगा-हिन्दी लेख (India Should Go ahead with his Hindu Imege-HindiArticle & Editorial)


अमेरिका में राष्ट्रपति के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि ‘मैं हिन्दू तथा भारत का प्रशंसक हूं।’ विश्व के किसी बड़े विदेशी नेता ने ‘हिन्दू’ शब्द से प्रेम का जो प्रदर्शन किया है उससे अनेक लोगों की छाती पार सांप लौट जायेगा। वैसे आज तक हमने किसी भारतीय नेता के मुख से नहीं सुना कि वह हिन्दू धर्म का प्रशंसक है इसलिये डोनाल्ड ट्रम्प के बयान ने चौंका दिया-हालांकि वह सीधे अरेबिक विरोधी छवि के माने जाते हैं इसलिये हिन्दू धर्म की प्रशंसा का यही अर्थ है कि वह मानकर चल रहे हैं कि दोनों की विचाराधारा में कहीं न कहीं संघर्ष है। भारत में अन्य की तो छोड़िये हिन्दू धर्म की रक्षा का दावा करने वाले राष्ट्रवादी भी यह सच कहने से संकोच करते हैं।
अब हम पाकिस्तान की चर्चा करें। पाकिस्तान के टीवी चैनलों पर चर्च सुने तो वहां विद्वान स्पष्टतः हिन्दू धर्म के प्रति घृणा व्यक्त करते हैं। अगर हम उनकी तर्कों का विश्लेषण करें तो यह साफ हो जाता है कि भारत के हिन्दू बाहुल्य रहते कभी मित्रता तो हो ही नहीं सकती। पाकिस्तान आतंकवादी देश है कहकर हम बच निकलते हैं पर सच यह है कि वह हिन्दू विरोधी विचार का संवाहक है। वह आतंकवाद को संरक्षण इसलिये देता है कि हिन्दू बाहूल्य भारत को तबाह किया जा सके। भारत के नेता यह सच बताने में डरते हैं कि पाकिस्तान भारत के साथ हिन्दू धर्म का भी बैरी है। वह कश्मीर पर कब्जा इसलिये करना चाहता है कि वहां हिन्दू जनसंख्या कम है-इतना ही नहीं आतंकवाद के प्रवाह के चलते वहां से पंडितों का सामूहिक पलायन भी हुआ। हैरानी इस बात की कि आज भी हिन्दूत्व के रक्षक पंडितों की वापसी के बिना कश्मीर समस्या के हल की बात नहीं कह पाते।
हमारा मानना है कि वह हिन्दू हिन्दू कहकर अमारे पीछे पड़ा है तो फिर हम क्यों पंथनिरपेक्षता की दुहाई देकर अपना मुंह छिपाते हैं। अगर पाकिस्तान का नाम विश्व के पटल से मिटाना है तो हमें भी हिन्दू की तरह दृढ़ता से योद्धा बनकर उसे न केवल अस्त्र शस्त्र वरन् शास्त्र के ज्ञान से उसके सामने खड़ा होगा। इतना ही नहीं चीन को भी यह समझाना होगा कि बौद्ध बाहुल्य होने के कारण हम उसके प्रति सद्भाव रखते हैं-यह तभी संभव है जब हम हिन्दू छवि के साथ उसके साथ व्यवहार करें।
--
एक सच्चा हिन्दू वैश्विकवादी होता है जो भक्ति भाव से समाज के लिये निष्काम भाव से काम करता है। वह संकीर्ण विचार का नहीं होता। हिन्दू हमेशा ही अपने जीवन में संघर्ष तथा समाज के लिये कल्याण के लिये तत्पर रहता है। वह स्त्री-पुरुष का भेद नहीं करता।

Monday, October 10, 2016

भारत की शक्तिमान छवि से चीन की बौखलाहट सामने आने लगी-हिन्दी संपादकेीय( China feel Tension form Powerful Imege of India-Hindi Editorial)

                                        चीन का यह कहना कि आतंकवाद की लड़ाई का राजनीतिक लाभ नहीं लेना चाहिये-अब समझ आ गया कि जब पाकिस्तानी हरकतों का जवाब पहले भारतीय सेना देती तो उसका प्रचार किसके दबाव में क्यों नहीं किया जाता था? मतलब यह कि जनता के खून पसीने की कमाई से जो सेना ताकतवर हो रही है उसका प्रचार कर देश का मनोबल न बढ़ाओ।  वह हमेशा सहमी सहमी चीनी सामानों को खरीदती रहें। इतना ही नहीं भारतीय जनमानस का मनोबल इतना गिरा रहे कि वहां वामपंथ तथा उग्र अरेबिक विचाराधारा का मुकाबला करने वाले विद्वान आगे न आयें।  भारतीय अध्यात्मिक विचाराधारा में पूरे विश्व का बौद्धिक परिवर्तन की संभावनायें रहती हैं जिससे वामपंथी और अरेबिक विचारधारा के विद्वान बहुत डरते हैं। हमारा मानना है कि सरकार ने अच्छा किया कि उरी हमले का बदला लेने का जमकर प्रचार किया।  भारत की एक ताकतवर छवि बनने से त्रस्त चीन का बौखलाना अच्छा लग रहा है।
.................
                 पाकिस्तान के बारे में देश का बुद्धिमान समूह भ्रमित रखता है। वहां सज्जन से सज्जन आदमी भी हिन्दूओं से दोस्ताना निबाहने की बात ऐसे कहता है जैसे कि पराये हों-उसकी नज़र में हिन्दू दोयम दर्जे का इंसान है।  पता नहीं इन बुद्धिमानों को यह समझ में क्यों नहीं समझ में आ रहा है कि वहां के जनमानस में हिन्दूओं को मिटते देखने का विचार रहता ही है।  अरेबिक विचारधारा, कथा साहित्य, तथा महापुरुषों के अलावा संसार में कुछ भी अच्छा नहीं है।  उर्दु शायरों की क्षणिक आवेश में रची गयी शायरियां उनका दर्शन है।  हमने तो वहां के टीवी चैनलों को देखकर मान लिया है कि भारत पाकिस्तान में दोस्ताना संबंध इस प्रथ्वी पर युग परिवर्तन से पूर्व संभव नहीं है। कथित रूप से निरपेक्ष विद्वान अगर पेशेवर लाभ के लिये यह सपना दिखा रहे हैं तो ठीक है पर अगर स्वयं भी उसका शिकार है तो उन्हें बचना चाहिये।
               --------------
    --------------
                               19 जवानों की शहादत! जवाबी कार्यवाही! बहस में ढेर सारे विज्ञापन! जवाब पूरा नहीं होता कि ब्रेक! फिर एक सवाल कि फिर ब्रेक! अगर इसी तरह पाकिस्तान पर हर महीने एक कार्यवाही हो जाये तो प्रचार जगत को सनसनी खबरों की जरूरत नही होगी।
------------------
               दो भारतीय जवानों के सिर के बदल पाकिस्तान के तीन सिर काटे गये। अंतर्राष्ट्रीय तौर पर भारत अपनी छवि देखते हुए कभी स्वीकार नहीं कर सकता था, यह सत्य है। पाकिस्तानी तो बद होने के साथ बदनाम है और वह अपनी करतूतों को अराजकीय तत्वों की बताकर छिप जाता है पर अंतर्राष्ट्रीय कानूनों के अनुसार इस तरह सिर काटना अपराध है अतः इस खबर को अब प्रकाशित करने वाले देश का नाम बदनाम कर रहे हैं। 2011 की इस कार्यवाही पर अधिक सरकार नहीं बोल सकती पर उरी के बदले की कार्यवाही पर चाहे जितना डंका पीट सकती है क्योंकि वह अंतर्राष्ट्रीय कानून के अनुसार सही है।
---------------- 

Monday, September 26, 2016

नवाज शरीफ का चेहरा पनामालीक्स की वजह से फुंके बल्ब की तरह लगता है-हिन्दी संपादकीय (NawarSharif fece see as fuse Bulbe cause his Name in Panama Leask-Hindi Editorial)

     पनामा लीक्स में नाम आने के बाद नवाज शरीफ का चेहरा फुंके बल्ब की तरह लगता है पर इसे भारतीय रणनीति का दबाव नहीं समझना चाहिये।  उनको एक डर तो राहिल शरीफ से है जिसे चीन उनसे ज्यादा महत्व देता है। दूसरा संकट इमरान खान है जो भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा खोले हुए हैं।  पाकिस्तान के टीवी चैनलों पर अनेक वक्ता अपने प्रधानमंत्री की कमजोरी पर कटाक्ष करते हैं कि ‘वह तो धंधेपानी वाला आदमी है क्या हिन्दुस्थान से लड़ेगा।’
                                        अलबत्ता संयुक्त राष्ट्र की बोरिंग सभा में निहायत लचर भाषण ने ही नवाज शरीफ को एक नया संबल दिया है क्योंकि पाक टीवी चैनलों ने कश्मीर के एक मरे आतंकी को अपना राष्ट्रनायक घोषित करने पर हाथोंहाथ उठा लिया। नवंबर में सेवानिवृत्ति की लटक रही तलवार से बचने के लिये राहिल शरीफ के पास अभी उन्हें बेदखल करने का अवसर भी नहीं है।  एक तरह से वह आतंकी भारतीय सेना के हाथ से मरकर नवाज शरीफ की आगे प्रधानंमत्री पद पर बने रहने की संभावनाओं को जिंदा कर गया।
-------------
                               वैसे संयुक्तराष्ट्रसंघ में अधिकतर बोरिंग भाषण दिये जाते हैं। इस सभा के समाचारों विश्व के प्रचार माध्यम ज्यादा महत्व नहीं देते।  भारत और पाकिस्तान के प्रतिनिधियों के भाषण इसलिये ज्यादा प्रचारित होते हैं क्योंकि वह आपसी विवादास्पद मसालों को वहां उठाते हैं।

Friday, September 23, 2016

पाक के विरुद्ध कार्यवाही का समय भारत के हाथ से निकल रहा है-हिन्दीसंपादकीय (Pak ke Viruddha karyavahi ka Samay Bharat ke Hath se nikla rah hai-HindiEditorial

                        तात्कालिक रूप से सैन्य कार्यवाही करने की बात तो किसी ने नहीं कहीं थी।  अब तो वह देर बाद भी संभव नहीं लगती। पानी रोकते या नहीं पहले घोषणा तो कर देतें! व्यापार में अत्यधिक प्रिय राष्ट्र का दर्जा पहले छीनने की घोषणा तो कर देतें! जरूरत समझते तो बाद मेें वापस कर देतें। यह घोषणा नहीं की। ऐसा लगता है कि कड़ी कार्यवाही का वक्त भारत के हाथ से निकल रहा है। केवल शाब्दिक जमा खर्च पहले ही तरह ही जारी है।
            दो बातें सामने आयीं। एक टीवी चैनल पर बहस के समय भारत के  एक पूर्व सैन्य अधिकारी ने बड़ी बात कहीं।  उसने कहा कि पानी के मसले पर तो वह पिछले दस बारह वर्ष से पर्दे की पीछे बातचीत कराता रहा है। पानी रोकने का मतलब यह है कि सीधे युद्ध को निमंत्रण देना। हफीज सईद कह चुका है कि पानी रोका तो हम सीधस हमला कर देंगे। 
               उसकी बात हमने सुनी पर लगता है कि एंकर को ब्रंेक की जल्दी थी वह समझी कि नहीं भगवान जाने।  इन चैनल वालों को अपने व्यवसायिक हित से मतलब है शब्दों के अर्थ समझने से नहीं। अब जब युद्ध के बादल मंडरा रहे हैं और हम से पाक डरा हुआ है कि हमला कर सकते हैें तब पानी रोकने पर उसके हमले से क्या डरना? ऐसा लगता है कि ऐसे ही लोग पर्दे के पीछे रणनीति को प्रभावित करते हैं। उसकी बात से तो यह लगा कि वह नवाज शरीफ की बजाय हफीज सईद को ज्यादा महत्वपूर्ण मानता है। 
               उरी हमले का मामला गर्म था तब रूस ने पाक के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास से मना कर दिया था पर अब उसकी सेना पाकिस्तान पहुंच गयी है। इसका मतलब यह कि रूस से यह मान लिया है कि भारत कुछ करने वाला नहीं है।  अगर उसे अपने निर्णय पर कायम रखना था तो भारत कम से कम पानी रोकने तथा व्यापार मित्र राष्ट्र का दर्जा तो छीन लेना था।  जनता के गुस्से की लीपापोती हो गयी। दो चार दिन में सब ठंडा हो जायेगा। प्रचारमाध्यमों को विज्ञापन पास करने का समय मिल गया। रूसी सेना का पाकिस्तान पहुंचने का सीधा मतलब यह कि अब कुछ होने वाला नहीं है। 26 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र में भारत के जवाबी भाषण पर वाहवाही के बाद सबकुछ थम जायेगा। चार दिन तक पाकिस्तान तथा टीवी के चैनलों पर बहसों का छुटपुट अध्ययन किया तो पाया कि इन्हीं की सुनो अपनी तरफ से कुछ सोचो मत!
--------------

Friday, September 16, 2016

संसार ‘प’ से चले या ‘एम’ से पता नहीं-हिन्दी व्यंग्य (Wolrd and men-HindiSatire)


यह संसार प्राकृतिक नियंत्रक परमात्मा के हाथ में है-ऐसा हमारा दर्शन मानता है। दर्शन के विपरीत भी कुछ विचाराधारायें हैं जिनमें एक मानती है कि यह सारा संसार पूंजीपतियों के हाथ में है। अनेक तरह के अंधविश्वासों तथा भ्रमों के बीच यह एक सत्य है कि इस संसार में मायापतियों का वर्चस्प बना रहता है। पहले मायापतियों का अपने ही क्षेत्र में वर्चस्व होता था पर अब वैश्वीकरण हो गया है। टीवी चैनलों पर अक्सर कहा जाता है कि तीसरा विश्व युद्ध होगा। हम नहीं मानते क्योंकि लगता है कि मायापति अब कला, साहित्य, पत्रकारिता, धर्म, समाजसेवा तथा राज्य प्रबंध के शीर्ष पुरुषों पर प्रभाव रखते है। यह तो पता नहीं कि कितना प्रभाव है पर इतना जरूर दिखता है कि वह इतना जरूर है कि वह अपनी शर्तें मनवा सके।
हिन्दी में कहें तो यह संसार का संचालन अब चार ‘प’-पूंजीपति, प्रचारक, पराक्रमी पद प्रबंधक तथा पतित मनुष्यों और अंग्रेजी में कहें चार ‘एम’-मनीमेकर, मीडिया, मेनैजर, माफिया के ( 4M-MoneyMaker, Media,MenManager and Mafia)संयुक्त उद्यम से ही प्रायोजित हो रहा है। पूंजीपतियों के पास प्रचार का प्रबंधन भी है तो पराक्रमियो के समूह भी उन निर्भर है। इसलिये अनेक बार प्रचार के पर्दे हम समाचार या वादविवाद देखते हैं तो लगता है सह प्रायोजित है। अनेक बार तो यह लगता है कि अनेक पराक्रमी इन पूंजीपतियों के प्रचारपर्दे को सजाने के लिये आपस में पहले द्वंद्व फिर वार्तालाप करने लगते हैं। हमने अनेक पश्चिमी बैंकों की सूची देखी है जिसमें अनेक बड़े देशों के पराक्रमी पद प्रबंधकों के नाम उसमें शोभायमान थे। अतः निष्कर्ष निकाला कि जब यह पराक्रमी अपने ही लोगों के प्रति अविश्वास रखते के अलावा उनका शोषण करते हैं तब उनके इतना नैतिक बल हो ही नहीं सकता कि युद्ध लड़कर अपनी गर्दन फंसायें। पूंजीधारी दिखने में कैसा भी लगे पराक्रमी नहीं हो सकता।
==================================
Po1971 में जनतापार्टी की सरकार बनी थी। उसके एक स्वास्थ्यमंत्री समाजवादी थे। वह अपनी ही सरकार गिराने पर उतारु हो गये। उस समय समाचारों का ऐसा दौर चला कि हर पल उनके आने जाने और मिलने की खबर मिलने लगी। यहां तक कि वह किससे मिलने जा रहे हैं, उसके घर से कितनी दूर उनकी कार है, वह किसके परिसर में दाखिल हो रहे है तथा कितनी देर वहां बैठे आदि समाचार आ रहे थे। उस समय आश्चर्य हो रहा था। अब अनेक बार ऐसे अनेक समाचार आते हैं जिसमें किसी के घर से निकलने, रास्ते में होने, किसी के दरवाजे के अंदर तक पहुंचने फिर अंदर बैठक के समय तक का हिसाब आने लगता है। स्थिति यह हो गयी है कि दो व्यक्ति एक मकान में रहते हैं पर एक कमरे से दूसरे कमरे में जाने की खबर आने लगी हैं। लड़ाई और प्रेम का यह खेल प्रायोजित है या नहीं पर इतना तय है कि इस खबर के प्रचार में विज्ञापनों का अच्छा समय पास हो रहा है। ऊपर लिखे गये हमारे विचार पुराने हैं और उसका इन नयी घटनाओं से कोई संबंध नहीं है।


-----------

Monday, September 12, 2016

हिन्दी दिवस में पुराने ढोल पर नयी थाप लगेगी-हिन्दी दिवस पर विशेष संपादकीय लेख #Special Hindi Article on Hindi Day Hindi Diwas)14SeptemberHindiDay,


                     हिन्दी दिवस आने वाला है। अपने ब्लॉगस्पाट तथा वर्डप्रेस के ब्लॉगों पर पाठकों की संख्या उन पाठों पर अधिक देख रहे हैं जो हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में लिखी हैं।  इस दौरान पाठकों की संख्या आठ से दस गुना बढ़ जाती है। इसका कारण यह है कि लोग हिन्दी दिवस का  भाषण देने तथा निबंध लिखने की तैयारी के लिये अंतर्जाल पर विचरण करते हैं।  इस दौरान हम देखते हैं कि हिन्दी दिवस पर लिखी गयी हास्य कवितायें सर्वाधिक प्रशंसित होती हैं।  पिछले कुछ दिनों से हमने हास्य कवितायें लिखना कम कर दिया था क्योंकि समय की कमी के कारण अध्यात्मिक के अलावा अन्य विषयों पर लिखना कठिन हो रहा था। सबसे बड़ी बात यह कि हिन्दी लेखकों के लिये अंतर्जालीय संपर्क बनाये रखने वाला कोई ऐसा समूह नहीं बन पाया जिसमें सामान्य लेखक के लिये कोई प्रेरणा पैदा हो सके।  हमने देखा है कि अनेक नये लोग अंतर्जाल पर हिन्दी में लिख रहे हैं-यह अलग बात है कि इनमें से कई ऐसे लगते हैं जैसे किसी कम पढ़े जा रहे अंतर्जालीय लेखक की रचनायें  उठा कर रख रहे हैं।  हमारी अनेक रचनायें ऐसे ही हमें मिल जाती हैं जिसके बारे में हम यह सोचना पड़ता है कि हमने उसे कब लिखा था। अपना नाम न देखकर हमें दुःख होता है। फिर भी हमारी अपनी फितरत है लिखते हैं पर एक बात तय है कि उन नये लेखकों के मन में कुंठा होती होगी जिन्हें अपनी रचना बेनामी देखने को मिलने।
           पिछले दस साल अंतर्जाल पर हमने हिन्दी को बढ़ते देखा है पर यहां से प्रसिद्धि पाने वाला कोई लेखक अभी जनमानस में नहीं है। जिस तरह देश मेें मजदूर संगठित तथा असंगठित क्षेत्रों के माने जाते हैं वही स्थिति लेखकों की है। संगठित क्षेत्र के लेखकों के पास लिखने से अधिक प्रबंध कौशल होता है जो प्रसिद्धि पा लेते हैं।  राजकीय तथा निजी संस्थायें उनके ही पास है।  असंगठित क्षेत्र के लेखकों को तो कोई पूछता भी नहीं है पर हमने अंतर्जाल पर देखा है कि अनेक स्वांत सुखाय लेखक इनसे कई गुना अच्छा लिखते हैं।  बहरहाल इस हिन्दी क्षेत्र में इसी संगठित क्षेत्र के विद्वान अपना ज्ञान बघारते नज़र आयेंगे।  टीवी चैनलों पर शोर रहेगा। आखिर में इन्हीं टीवी चैनलों  पर अब हिन्दी का भार आ पड़ा है जो आशंका, आशा तथा संभावना जैसे शब्दों का अर्थ ही नहीं जानते-उर्दू में भी उम्मीद, डर तथा अनुमान जैसे शब्द का यही हाल है। अलबत्ता हमारा इस वर्ष यह पहला लेखक है और आगामी दो दिवस इस पर अन्य रचनायें लिखेंगे। यह तो केवल भूमिका भर है।
---------
-दीपक ‘भारतदीप’-

Monday, August 15, 2016

ओलम्पिक खेल संस्कृति भारत की परंपराओं से एकदम अलग-हिन्दी लेख (Olympic Sports culture difrent with Indian Tredition-Hindi Article on Rio2016)

अगर हम ओलंपिक को देखें तो एक तरह से अलग तरह की खेल संस्कृति है जिसने अनेक रूप  बदले हैं और प्राकृतिक की बजाय वहां कृत्रिम मैदानों का निर्माण हुआ है। हम अपने देश के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निराश अवश्य होते हैं पर यह कभी नहीं सोचते कि पश्चिम जैसी व्यवसायिक स्पर्धा की सोच हमारे देश के लोगों की खेलों में तो नहीं है। हो भी तो वैसा वातावरण खिलाड़ियों को नहीं मिलता जैसा कि पश्चिम के लोगों के पास होता है। पश्चिम की खेल संस्कृति हमारे भारत की स्वाभाविक परंपरा से मेल नहीं खाती जिसमेें प्रकृतिक मैदान ही मिल सकते हैं।  जब तक हॉकी प्राकृतिक मैदान पर होती थी हमारे यहां बच्चे इसे खेलते थे।  अब कृत्रिम मैदान ने जनमानस को इससे विरक्त कर दिया। बैटमिंटन, टेनिस तथा अनेक खेल कृत्रिम मैदानों पर खेले जा रहे हैं-जो कि सहजता से उपलब्ध नहीं होते। कृत्रिम मैदानों ने खेलों को अकादिमक रूप दिया है जिसमें सामान्य जनमानस एक दर्शक भर रह गया है।  पहले खिलाड़ी सहजता से आगे बढ़ता था पर अब उसे अकादिमक होना पड़ता है-पहले तय करना पड़ता है कि वह कौनसे खेल में शामिल होगा फिर उसे अकादमी ढूंढनी पड़ती है।
हमें इस पर आपत्ति नहीं है पर जब हमारे देश के अज्ञानी लोग अपने देश के खिलाड़ियों को हारता और दूसरों को जीतता देखते हैं तो आत्मग्लानि को बोध दिखाते हैं तब उन्हें समझाना पड़ता है। हम चीन की बात करते हैं जो खेलों मेे अमेरिका को चुनौती दे रहा है पर सवाल यह है कि उस जैसी हमारे यहां तानाशाही नहीं है। उसने खेलों में अकादिमक रूप को सहजता से अपनाया है पर उसका श्रेय वहां के राज्य प्रबंध को है जिसकी मानसिकता पश्चिम को हर कीमत पर चुनौती देने की है। वहां की जनता के क्या हाल हैं-इसका विश्व में किसी को पता नहीं। हमारे यहां लोकतंत्र है इसलिये जबरन अकादिमक होना सहज नहीं है।
आज श्रीकांत को बैटमिंटन में खेलते देखा।  जिस मैदान पर वह खेल रहा था उसके बारे में बताया गया कि खिलाड़ी के पसीने की बूंद अगर गिरने पर उसे साफ न किया जाये तो वहां उसी का ही जूता इस तरह चिपक जाता है कि वह गिरकर घायल भी हो सकता है। अनेक बार खिलाड़ी अपना पसीना गिरने पर मैदान साफ कराते हैं। श्रीकांत  ने अकादिमक प्रशिक्षण भी लिया है पर यह सभी नहीं कर सकते। ऐसे में हम सामान्य बच्चों को यह भी तो नहीं कह सकते कि सामान्य मैदानों पर बैटमिंटन न खेलकर अकादमी में जाओ। अतः खेल जीवन में रोचकता तथा रोमांच पैदा करने के लिये हैं-हमेशा विश्व चैंपियन का सपना लेकर खेला नहीं जाता।  ऐसे में जो भी भारतीय ओलंपिक में खेलते हैं उनकी इस बात के लिये ही प्रशंसा की जाना चाहिये कि वह अपनी विपरीत खेल संस्कृति में जाकर भी नाम कमा सके।
----------------

अध्यात्मिक पत्रिकायें

वर्डप्रेस की संबद्ध पत्रिकायें

लोकप्रिय पत्रिकायें